Online Test

बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

BPSC 65th pre question paper with answer – आज की इस पोस्ट में हम आपको BPSC Prelims Previous Years Question Papers के बारे में बताएँगे .जो उम्मीदवार BPSC Prelims एग्जाम की तैयारी कर रहे है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले Solved Question Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनकी तैयारी भी आसानी से हो जाती है ,और उन्हें पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है.जो उम्मीदवार BPSC Prelims exam Question Paper ढूढ़ रहे है .उनके के लिए हमारी वेबसाइट पर BPSC Pre Previous Years Question Papers अपलोड कर दिए गए है.वह यहाँ से अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है.और नीचे दिए गए BPSC Pre Question Paper को ध्यान से करें ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .

 1. इनमें से किस अमेरिकी दूत का चयन पश्चिमी एशिया में तनाव को कम करने के लिए किया गया है?
(A) एन्थोनी जिन्नी
(B) लुई फिशर
(C) किसिंगर
(D) टॉम लेविस

Answer
एन्थोनी जिन्नी
2. जापान की क्राउन राजकुमारी का नाम क्या है?
(A) टोको
(B) टोनो
(C) एइको
(D) पीको

Answer
एइको
3. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान बिहार में वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) भागलपुर
(B) बोधगया
(C) पटना
(D) हजारीबाग

Answer
बोधगया
4. निम्नलिखित में से कौन-सा देश नयी आई.सी.सी. चैम्पियन्स ट्रॉफी की सितम्बर, 2002 में मेजबानी करेगा?
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) वेस्ट इण्डीज

Answer
श्रीलंका
5. दिसम्बर, 1942 ई. को योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए?
(A) राँची
(B) मुँगेर
(C) पटना
(D) भागलपुर

Answer
भागलपुर
6. भारत में प्रथम निजी (PrivAte) विश्वविद्यालय का नाम है.
(A) इग्नू (IGNOU)
(B) जे.एन.यू. (JNU)
(C) मैत्री सूचना तकनीकी विश्वविद्यालय
(D) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

Answer
मैत्री सूचना तकनीकी विश्वविद्यालय
7. ऑस्कर 2002 ई. में, इनमें से किसे सर्वोत्तम विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) लगान
(B) नो मैन्स लैण्ड (No MAn’s LAnD)
(C) ए ब्यूटीफुल माईन्ड (A BeAutiful MinD)
(D) दि लॉर्ड ऑफ दि रिंग्स (The LorD Fo The Rings)

Answer
नो मैन्स लैण्ड (No MAn’s LAnD)
8. निम्नलिखित में से किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था?
(A) इण्डियन नेशन
(B) पंजाब केसरी
(C) प्रभाकर
(D) डॉन

Answer
इण्डियन नेशन
9. निम्नलिखित में से कौन बिहार विधानसभा से राज्यसभा के लिए चुने गए?
(A) सुनील दत्त
(B) राबड़ी देवी
(C) साहिब सिंह वर्मा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
10. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे.
(A) उत्तर प्रदेश से
(B) आन्ध्र प्रदेश से
(C) बिहार से
(D) तमिलनाडु से

Answer
बिहार से
11. जमशेदपुर किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) दामोदर
(B) ब्राह्मणी
(C) स्वर्णरेखा
(D) अजय

Answer
स्वर्णरेखा
12. मार्च, 2002 में हैदराबाद में सम्पन्न 17वीं पार्टी कांग्रेस में लगातार चौथी बार किसका चयन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के पद पर हुआ है?
(A) चन्द्रबाबू नायडू
(B) हरकिशन सिंह सुरजीत
(C) खुशवन्त सिंह
(D) ममता बनर्जी

Answer
हरकिशन सिंह सुरजीत
13. पटना महानगरपालिका में वार्डों की संख्या है.
(A) 57
(B) 67
(C) 64
(D) 59

Answer
57
14. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है.
(A) 13 मार्च
(B) 14 मार्च
(C) 15 मार्च
(D) 16 मार्च

Answer
15 मार्च
15. भारत की कुल जनसंख्या में बिहार की जनसंख्या का क्या प्रतिशत है?
(A) 9.33%
(B) 10.21%
(C) 16.44%
(D) 8.07%

Answer
8.07%
16. बिहार में राष्ट्रीय राज्यमार्गों की कुल लम्बाई है.
(A) 1913 किमी.
(B) 1088 किमी.
(C) 1313 किमी.
(D) 1371 किमी.

Answer
1913 किमी.
17. जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया?
(A) बाँकीपुर जेल
(B) कैम्प जेल
(C) भागलपुर
(D) हजारीबाग जेल

Answer
बाँकीपुर जेल
18. अमिता रोड्रिक किसकी लेखिका है?
(A) दि अनटोल्ड स्टोरी (The UntolD Story)
(B) बिजनेस ऐज यूजुअल (Business SA UsuAl)
(C) बिजनेस ऐज अनयूजुअल (Business SA UnusuAl)
(D) टियर्स एण्ड स्माइल्स (TeArs AnD Smiles)

Answer
बिजनेस ऐज अनयूजुअल (Business SA UnusuAl)
19. बाबरी मस्जिद/रामजन्म भूमि का विवाद जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ न्यायपीठ) के समक्ष है, का प्रकार है.
(A) परमादेश याचिका (Writ Petition)
(B) स्वत्वाधिकार मुकदमा (Title Suit)
(C) क्षतिपूर्ति का दावा (ClAim For CompensAtion)
(D) न्यायिक पुनर्निरीक्षण याचिका (JuDiCiAl Review Petition)

Answer
स्वत्वाधिकार मुकदमा (Title Suit)
20. इनमें से कौन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष है?
(A) जे.एस. वर्मा
(B) पी.एन. भगवती
(C) अहमदी
(D) कृष्णामूर्ति

Answer
जे.एस. वर्मा
21. बिहार पर बकाया ट्टण है
(A) 37,653 करोड़ रुपये
(B) 67,653 करोड़ रुपये
(C) 87,663 करोड़ रुपये
(D) 90,000 करोड़ रुपये

Answer
67,653 करोड़ रुपये
22. बिहार राज्य के चुनाव आयुक्त कौन है?
(A) एम.एल. मजूमदार
(B) रेणुका बजाज
(C) एल.एम. सिंघवी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
एम.एल. मजूमदार
23. विकलांगों के लिए ओलम्पिक जाना जाता है.
(A) सिम्पिलिम्पिक्स के रूप में
(B) कोम्बीलिम्पिक्स के रूप में
(C) एण्डिलिम्पिक्स के रूप में
(D) एवीलिम्पिक्स के रूप में

Answer
एवीलिम्पिक्स के रूप में
24. अफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे बड़ा धरातलीय ऑपरेशन जाना जाता है.
(A) ऑपरेशन एनाकोण्डा को
(B) ऑपरेशन ओसामा बिन लादेन को
(C) ऑपरेशन यूनाइटेड स्टेट्स को
(D) ऑपरेशन ब्लू स्टार को

Answer
ऑपरेशन एनाकोण्डा को
25. ‘चोगम (CHOGM) 2002 51 सदस्यों के साथ कहाँ सम्पन्न हुआ?
(A) कूलॉम में
(B) कोपेनहेगन में
(C) हरारे में
(D) डबलिन में

Answer
कूलॉम में
26. श्री नरसिंह नारायण क्या थे?
(A) समाजवादी
(B) राष्ट्रवादी
(C) अन्तर्राष्ट्रवादी
(D) साम्यवादी

Answer
समाजवादी
27. सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस कब मनाया जाता है?
(A) मार्च, 18
(B) मार्च, 19
(C) मार्च, 20
(D) मार्च, 21

Answer
मार्च, 18
28. निम्नलिखित में से किसे मार्च, 2002 में अदालत की अवमानना के दोष में सजा दी गयी?
(A) शबाना आजमी
(B) अरुन्धती राय
(C) अरुण जेटली
(D) केशवानन्द भारती

Answer
अरुन्धती राय
29. रामचन्द्र शर्मा किस गाँव के निवासी थे?
(A) गोगरी
(B) इन्द्रपुरी
(C) पेमा
(D) अमहरा

Answer
पेमा
30. निम्नलिखित में से बिहार के कौन-से जिलों के कुछ इलाके पश्चिम बंगाल को दिए गए थे?
(A) जमशेदपुर
(B) भागलपुर
(C) पूर्णिया और मानभूम
(D) राजगीर

Answer
पूर्णिया और मानभूम
31. नई दिल्ली और पटना के बीच 2 फरवरी, 2002 से चलने वाली द्रुतगामी रेलगाड़ी का नाम क्या है?
(A) साबरमती एक्सप्रेस
(B) सम्पूर्ण क्रान्ति
(C) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
(D) शालीमार एक्सप्रेस

Answer
सम्पूर्ण क्रान्ति
32. मैथन, वेलपहाड़ी एवं तिलैया बाँध किस नदी पर बनाए गए है?
(A) दामोदर
(B) बराकर
(C) कोनार
(D) बोकारो

Answer
बराकर
33. फरवरी, 2002 ई. में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने किस अभिनेता को सम्मानार्थ उपाधि से सम्मानित किया?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) आमिर खान
(C) शत्रुघ्न सिन्हा
(D) दिलीप कुमार

Answer
दिलीप कुमार
34. निम्नलिखित में से कौन बिहार और झारखण्ड के सह राज्यपाल है?
(A) विनोद कुमार पाण्डे
(B) विमल कुमार दुबे
(C) विष्णुकान्त शास्त्री
(D) गिरीश चौबे

Answer
विनोद कुमार पाण्डे
35. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
(A) सोना
(B) कोसी
(C) गण्डक
(D) मयूराक्षी

Answer
गण्डक
36. मार्च, 2002 ई. में इस्लामाबाद में सम्पन्न हुए द्वितीय सार्क सूचना मन्त्री सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) मुरली मनोहर जोशी
(B) उमा भारती
(C) सुषमा स्वराज
(D) ममता बनर्जी

Answer
सुषमा स्वराज
37. भारत के वायुसेना प्रमुख है.
(A) एस. कृष्णास्वामी
(B) कृष्णकान्त
(C) विष्णुकान्त
(D) रामा रेड्डी

Answer
एस. कृष्णास्वामी
38. लिब्राहन जाँच कमीशन किससे सम्बन्धित है?
(A) बाबरी मस्जिद की तोड़-फोड़ से
(B) राम मन्दिर के निर्माण से
(C) हवाला काण्ड से
(D) बिहार के चारा घोटाले से

Answer
बाबरी मस्जिद की तोड़-फोड़
39. निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 63 उत्कृष्ट मन्दिरों में अन्नदानम् योजना प्रारम्भ की है?
(A) केरल
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

Answer
तमिलनाडु
40. संविधान समीक्षा आयोग जिसे फरवरी, 2000 में गठित किया गया, के अध्यक्ष है?
(A) एम.एन. वेंकटचलैया
(B) आर.एस. सरकारिया
(C) कृष्णा अय्यर
(D) फातिमा बीबी

Answer
एम.एन. वेंकटचलैया
41. भारत में निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?
(A) मौलिक अधिकार
(B) मौलिक कर्त्तव्य
(C) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त
(D) चुनाव आयोग अधिनियम

Answer
राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त
42. भारत संघ के संस्थापक कौन थे?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) बाल गंगाधार तिलक
(C) ए. ओ. ह्यूम
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

Answer
सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
43. गुजरात की राजधानी कौन-सी है?
(A) गोधरा
(B) बड़ौदा
(C) गाँधीनगर
(D) अहमदाबाद

Answer
गाँधीनगर
44. भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को कब फाँसी दी गयी?
(A) 23 मार्च, 1931 ई.
(B) 23 मार्च, 1932 ई.
(C) 23 मार्च, 1993 ई.
(D) 23 मार्च, 1934 ई.

Answer
23 मार्च, 1931 ई.
45. लोकसभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
25 वर्ष
46. ‘कुमारसम्भव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
(A) बाणभट्ट
(B) चन्दबरदाई
(C) हरिषेण
(D) कालिदास

Answer
कालिदास
47. कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
(A) आर्थिक जीवन
(B) राजनीतिक नीतियाँ
(C) धार्मिक जीवन
(D) सामाजिक जीवन

Answer
राजनीतिक नीतियाँ
48. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से सम्बन्धित था?
(A) अरविन्द घोष
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) जी. के. गोखले
(D) एस. एन. बनर्जी

Answer
अरविन्द घोष
49. बिहार की मुख्य खाद्यान्न फसलें है.
(A) चावल, गेहूँ एवं मक्का
(B) गन्ना, चाय एवं जौ
(C) मूँगफली, कॉफी एवं गेहूँ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
चावल, गेहूँ एवं मक्का
50. बिहार का कौन-सा शहर झारखण्ड राज्य की राजधानी बना है?
(A) बक्सर
(B) धनबाद
(C) राँची
(D) हजारीबाग

Answer
राँची
51. किसी देश की प्रति व्यक्ति आय प्राप्त की जाती है
(A) जनसंख्या से
(B) राष्ट्रीय आय से
(C) राष्ट्रीय आय एवं जनसंख्या दोनों से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
राष्ट्रीय आय एवं जनसंख्या दोनों से
52. एक तत्व की बाह्यतम कक्षा में 4 इलेक्ट्रॉन हैं। अतः हाइड्रोजन के साथ इसके यौगिक का कौन-सा सूत्र होगा?
(A) X4H
(B) X4H4
(C) XH3
(D) XH4

Answer
X4H4
53. कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?
(A) महान्यायवादी
(B) एडवोकेट जनरल
(C) महान्यायाभिकर्त्ता
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

Answer
एडवोकेट जनरल
54. संविधान का 73वाँ संशोधन सम्बन्धित है
(A) राष्ट्रपति पर महाभियोग से
(B) चुनाव आयोग की नियुक्ति से
(C) शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों के आरक्षण से
(D) पंचायती राज प्रणाली से

Answer
पंचायती राज प्रणाली से
55. कौन-सा प्रमुख उद्योग मुरी में स्थापित है?
(A) एल्युमीनियम उद्योग
(B) ताँबा उद्योग
(C) इस्पात उद्योग
(D) रसायन उद्योग

Answer
एल्युमीनियम उद्योग
56. विश्व का कौन-सा देश मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है?
(A) यू.एस.ए.
(B) नॉर्वे
(C) स्वीडन
(D) कनाडा

Answer
कनाडा
57. सन् 1857 ई. के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
(A) मीर तकी मीर
(B) जोक
(C) गालिब
(D) इकबाल

Answer
गालिब
58. अर्थशास्त्र में सन् 1998 ई. का नोबेल पुरस्कार किसे मिला?
(A) सोलो
(B) मार्शल
(C) अमर्त्य सेन
(D) पाल सेम्युअल्सन

Answer
अमर्त्य सेन
59. गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्ष

Answer
कनिष्क
60. विश्व की सबसे ऊँची चोटियाँ किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती हैं?
(A) प्राचीन मोड़दार पर्वत
(B) नवीन मोड़दार पर्वत
(C) अवशिष्ट पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत

Answer
नवीन मोड़दार पर्वत
61. दो उत्तरोत्तर शृंग अथवा दो उत्तरोतर गर्त के बीच दूरी को क्या कहते हैं?
(A) आयाम (AmplituDe)
(B) तरंगदैर्ध्य
(C) आवृत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं।

Answer
तरंगदैर्ध्य
62. सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री का सचिव
(D) मुख्य सचिव

Answer
राज्यपाल
63. वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक हिस्सेदार है
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) ऑस्टेªलिया
(D) यू.एस.ए.

Answer
यू.एस.ए.
64. ‘करो या मरो’ का मन्त्र किसने दिया?
(A) पी.सी. राय
(B) जे.सी. बोस
(C) सी. वी. राय
(D) महात्मा गाँधी

Answer
महात्मा गाँधी
65. टेलीस्कोप की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी,
(A) न्यूटन
(B) जेम्स वॉट
(C) हम्फ्री डेवी
(D) गैलीलियो

Answer
गैलीलियो
66. निम्नलिखित में से कौन सन् 1857 ई. के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?
(A) मौलवी अहमदुल्लाह
(B) मौलवी इन्दादुल्लाह
(C) मौलाना फज्लेहक खैराबादी
(D) नवाब लियाकत अली

Answer
मौलवी अहमदुल्लाह
67. इनमें से कौन-सा सत्य है?
(A) बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक रहा है
(B) बिहार को उड़ीसा से सन् 1911 ई. में अलग किया गया था
(C) झारखण्ड राज्य बनने के बाद बिहार की सीमा उड़ीसा से लगती है
(D) बिहार में एकसदनीय विधानपालिका है

Answer
बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक रहा है
68. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन एकत्रित किया जाता है
(A) योजना आयोग द्वारा
(B) आर.बी.आई. द्वारा
(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) द्वारा

Answer
केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
69. भारतीय प्रामाणिक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अन्तर पाया जाता है
(A) घण्टा
(B) घण्टा
(C) घण्टा
(D) घण्टा

Answer
घण्टा
70. झारखण्ड बनने के बाद बिहार में लगभग कितने जिले रह गए हैं?
(A) 37
(B) 65
(C) 60
(D) 62

Answer
37
71. भारत में कृषि श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 30 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 65 प्रतिशत

Answer
65 प्रतिशत
72. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) संविधान
(C) संसद
(D) धर्म

Answer
संविधान
73. अफ्रीका की मूल जनजाति ‘पिग्मी’ किस नदी घाटी में पाई जाती है?
(A) नाइजर
(B) कांगो
(C) नील
(D) जेम्बेजी

Answer
कांगो
74. मूल रूप से ‘विहार’ शब्द का अर्थ है.
(A) बौद्ध मठ
(B) देवदूतों की भूमि
(C) आर्य प्रदेश
(D) हरियाली का प्रदेश

Answer
बौद्ध मठ
75. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक

Answer
अलाउद्दीन खिलजी
76. असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों से घिरा हुआ है?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Answer
7
77. आजाद हिन्द फौज की स्थापना कहाँ की गयी थी?
(A) जापान
(B) बर्मा
(C) सिंगापुर
(D) इंग्लैंड

Answer
सिंगापुर
78. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका ……. के अधीन रहकर कार्य करती है।
(A) न्यायपालिका
(B) विधानपालिका
(C) चुनाव आयोग
(D) संघ लोक सेवा आयोग

Answer
विधानपालिका
79. भारत की 9वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है
(A) सन् 1992-1997 ई
(B) सन् 1997-2002 ई.
(C) सन् 1990-1995 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सन् 1997-2002 ई.
80. कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया?
(A) गुरु रामदास
(B) गुरु नानक
(C) गुरु राम सिंह
(D) गुरु गोविन्द सिंह

Answer
गुरु राम सिंह
81. इस सदी की शुरुआत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था?
(A) राइट ब्रदर्स
(B) जेम्स वॉट
(C) हम्फ्री डेवी
(D) वोन बोऊन

Answer
राइट ब्रदर्स
82. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होती है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Answer
4
83. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) शेरशाह सूरी

Answer
फिरोज तुगलक
84. बैंकों द्वारा लाए गए निम्नलिखित में से किस भुगतान उपाय को प्लास्टिक मुद्रा के नाम से जाना जाता है?
(A) वाहक चेक
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) डिमाण्ड ड्राफ्रट
(D) उपहार चेक

Answer
क्रेडिट कार्ड
85. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग सन् 1857 ई. के विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नव संगठन से सम्बन्धित है?
(A) पब्लिक सर्विस आयोग
(B) पील आयोग
(C) हन्टर आयोग
(D) साइमन कमीशन

Answer
पील आयोग
86. लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
(A) 17
(B) 27
(C) 36
(D) 47

Answer
36
87. बल गुणनफल है
(A) द्रव्यमान और वेग का
(B) द्रव्यमान और त्वरण का
(C) भार और वेग का
(D) भार और त्वरण का

Answer
द्रव्यमान और त्वरण का
88. बोधगगया में महाबोधि मन्दिर बनाया गया जहाँ:
(A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
(B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
(C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
(D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई

Answer
गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
89. निम्नलिखित में से कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होता है?
(A) 2,8
(B) 2, 8, 7
(C) 2, 8, 8
(D) 2, 8, 8, 2

Answer
2, 8, 8, 2
90. भाखड़ा-नांगल बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(A) रावी
(B) सिन्धु
(C) चिनाब
(D) सतलज

Answer
रावी
91. कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी?
(A) लॉर्ड एटली
(B) स्टैफर्ड क्रिप्स
(C) क्लीमेन्ट एटली
(D) सर. पी. लॉरेन्स

Answer
सर. पी. लॉरेन्स
92. वें संविधान संशोधन के 10 आचार आदेशों को किस नाम से जाना जाता है?
(A) मौलिक अधिकार
(B) मौलिक कर्त्तव्य
(C) पंचायत राज के सिद्धान्त
(D) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त

Answer
मौलिक कर्त्तव्य
93. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में वन क्षेत्र का क्या प्रतिशत है?
(A) 20.7 प्रतिशत
(B) 21.7 प्रतिशत
(C) 22.7 प्रतिशत
(D) 23.7 प्रतिशत

Answer
20.7 प्रतिशत
94. पिछले दशक के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र का महत्वपूर्ण विकास हुआ है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) खनन क्षेत्र

Answer
तृतीयक क्षेत्र
95. निषेचन की क्रिया कहाँ पर होती है?
(A) गर्भाशय में
(B) अण्डवाहिनी में
(C) अण्डग्रन्थि में.
(D) योनि मार्ग में

Answer
अण्डवाहिनी में
96. हाल में ही बिहार से कौन-सा राज्य नया बना है?
(A) वनांचल
(B) विदर्भ
(C) झारखण्ड
(D) छत्तीसगढ़

Answer
झारखण्ड
97. सापेक्ष निर्धनता का अर्थ है
(A) दिवालियापन
(B) व्यापार चक्र
(C) जीवन की न्यूनतम आवश्यकताएँ
(D) आर्थिक असमानताएँ

Answer
आर्थिक असमानताएँ
99. महावीर स्वामी की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई?
(A) राजगीर
(B) राँची
(C) पावापुरी
(D) समस्तीपुर

Answer
पावापुरी
100. एशिया का सबसे बड़ा जलप्रपात (थ्ंससे) ‘हुण्डरू’ किस जगह के पास है?
(A) राँची
(B) हजारीबाग
(C) जमशेदपुर
(D) बोधगया

Answer
राँची
101. जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से सम्बन्धित थे?
(A) कांग्रेस
(B) किसान सभा
(C) समाजवादी
(D) साम्यवादी

Answer
समाजवादी
102. पंचायती राज की त्रिस्तरीय प्रणाली में आते हैं
(A) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, ब्लॉक समिति
(B) ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषद्
(C) ब्लॉक समिति, जिला परिषद्, पंचायत समिति
(D) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद्

Answer
ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद्
103. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया?
(A) सातवाहन
(B) कुषाण
(C) कण्व
(D) गुप्त

Answer
कण्व
104. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?
(A) गन्ना
(B) जूट
(C) गेहूँ
(D) मूंगफली

Answer
मूंगफली
105. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) द्रव्यमान
(D) बल

Answer
द्रव्यमान
106. रुपये का अन्तिम बार अवमूल्यन किया गया
(A) जुलाई, 1991 ई.
(B) जुलाई, 1993 ई.
(C) जुलाई, 1997 ई.
(D) जुलाई, 2001 ई.

Answer
जुलाई, 1991 ई.
107. कुँवर सिंह ने सन् 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रान्त से किया?
(A) पंजाब
(B) बंगाल
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

Answer
बिहार
108. सल्फर हेक्साफ्रलोराइड अणु का आकार कौन-सा है?
(A) त्रिभुजाकार पिरामिड (TrigonAl PyrAmiD)
(B) अष्टफलकीय (OCtAheDrAl)
(C) समतलीय (PlAnAr)
(D) चतुष्फलकीय (TetrAheDrAl)

Answer
अष्टफलकीय (OCtAheDrAl)
109. बंगाल का विभाजन हुआ
(A) 15 अगस्त, 1905 ई.
(B) 15 सितम्बर, 1905 ई.
(C) 15 अक्टूबर, 1905 ई.
(D) 15 नवम्बर, 1905 ई.

Answer
15 अक्टूबर, 1905 ई.
110. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
(A) लोदी वंश
(B) सैयद वंश
(C) तुगलक वंश
(D) खिलजी वंश

Answer
सैयद वंश
111. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वॉयसराय भारत में कौन हुआ?
(A) डियाज
(B) वास्को डि गामा
(C) अल्मीडा
(D) अल्बुकर्क

Answer
अल्मीडा
112. निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौन-सा है?
(A) न्यायपालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
(B) हमारी मिली.जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना एवं महत्व प्रदान करना
(C) बच्चों के लिए मुफ्रत एवं अनिवार्य शिक्षा
(D) छुआछूत की परम्परा को समाप्त करना

Answer
हमारी मिली.जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना एवं महत्व प्रदान करना
113. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) चुनाव आयोग
(D) सर्वोच्च न्यायालय

Answer
चुनाव आयोग
114. ‘इंकलाब जिन्दाबाद’ का नारा किसने दिया?
(A) इकबाल
(B) एम.के. गाँधी
(C) भगत सिंह
(D) एस. सी. बोस

Answer
भगत सिंह
115. राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर

Answer
जयपुर
116. तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?
(A) बेसिक और एसिडिक (AmphoteriC)
(B) बेसिक
(C) एसिडिक
(D) उदासीन

Answer
बेसिक और एसिडिक (AmphoteriC)
117. जनरल डायर की किसने गोली मारकर हत्या की?
(A) खुदीराम बोस
(B) भगत सिंह
(C) मदनलाल धींगरा
(D) ऊधम सिंह

Answer
ऊधम सिंह
118. पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब-करीब कितनी दूरी तय कर लेती है?
(A) 28 किमी.
(B) 59 किमी.
(C) 69 किमी.
(D) 79 किमी.

Answer
28 किमी.
119. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(A) गणेश अगरकर
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) फिरोजशाह मेहता

Answer
दादाभाई नौरोजी
120. राज्यसभा का सभापति कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा का अध्यक्ष

Answer
उपराष्ट्रपति
121. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियन्त्रण केन्द्र कहाँ पर है?
(A) प्रमस्तिष्क में (CereBrum)
(B) अनुमस्तिष्क में (CereBellum)
(C) कशेरुक रज्जु में (SpinAl CorD)
(D) तन्त्रिका कोशिका में (Nerve Cell)

Answer
कशेरुक रज्जु में (SpinAl CorD)
122. राष्ट्रीय आन्दोलन में निम्न में से किसको नरम दलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था?
(A) बाल गंगाधार तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) एम. जी. रानाडे
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Answer
बाल गंगाधार तिलक
123. भारत में कुल कितने राष्ट्रीय मार्ग है और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?
(A) 34 और 16,000 किमी.
(B) 44 और 24,000 किमी.
(C) 54 और 32, 000 किमी.
(D) 64 और 40,000 किमी.

Answer
64 और 40,000 किमी.
124. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होता है?
(A) X-किरण
(B) अल्फा किरण
(C) बीटा किरण
(D) गामा किरण

Answer
बीटा किरण
125. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है?
(A) दिल्ली
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश

Answer
पश्चिम बंगाल
126. कशेरुक रज्जु में से कितनी जोड़ी तन्त्रिकाएँ निकलती है?
(A) 13
(B) 31
(C) 33
(D) 12

Answer
31
127. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण फरमान दिया?
(A) बहादुरशाह प्रथम
(B) फर्रूखसियर
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) बहादुरशाह द्वितीय

Answer
फर्रूखसियर
128. थायरॉइड ग्रन्थि को थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अन्तःस्रावी हॉर्मोन कौन-सा है?
(A) TSH
(B) FSH
(C) LTH
(D) ACTH

Answer
TSH
129. अशोक के शासन काल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
(A) मगध
(B) पाटलिपुत्र
(C) समस्तीपुर
(D) राजगृह

Answer
पाटलिपुत्र
130. मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया
(A) सन् 1885 ई. में
(B) सन् 1888 ई. में
(C) सन् 1890 ई. में
(D) सन् 1895 ई. में

Answer
सन् 1895 ई. में
131. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संघीय संसद/राज्य विधान पालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है?
(A) 13
(B) 32
(C) 245
(D) 326

Answer
245
132. झारखण्ड का लौह.अयस्क उत्पादन में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण जिला कौन-सा है?
(A) डाल्टनगंज
(B) हजारीबाग
(C) धनबाद
(D) सिंहभूम

Answer
सिंहभूम
133. आई.आर.डी.पी. का मुख्य उद्देश्य है
(A) निर्यात संवर्धन
(B) कुशल राजकोषीय प्रबन्धन
(C) बैंकिंग सुधार
(D) ग्रामीण विकास एवं निर्धनता निवारण

Answer
ग्रामीण विकास एवं निर्धनता निवारण
134. इलाहाबाद की सन्धि के बाद रॉबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था?
(A) मोहम्मद रजा खान
(B) शिताब राय
(C) राय दुर्लभ
(D) सैयद गुलाम हुसैन

Answer
मोहम्मद रजा खान
135. निम्न में से कौन-से दो परोक्ष कर है?
(A) बिक्री कर एवं आय कर
(B) आय कर एवं सम्पत्ति कर
(C) बिक्री कर एवं उत्पादन शुल्क
(D) आयकर एवं उत्पादन शुल्क

Answer
बिक्री कर एवं उत्पादन शुल्क
136. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश

Answer
उत्तर प्रदेश

इस पोस्ट में आपको 65वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र ,Bihar PSC Study Material, GS Notes for BPSC Prelims ,bpsc pre question analysis ,bpsc pre exam question paper ,bpsc last year prelims question paper 65th bpsc pre question paper ,BPSC Previous Year Question Papers with Solution ,65th BPSC Prelims Question Paper – Download Free PDF ,Download 65th BPSC Preliminary Exam Question Paper ,bpsc previous 10 year question paper pdf in hindi , से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button