Online Test

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के नोट्स PDF Download

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के नोट्स PDF Download

Child Development and Pedagogy Notes in Hindi : किसी भी राज्य में टेट की परीक्षा के लिए बाल विकास से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए टेट परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. इस प्रत्यय की तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए जाएंगे और इस परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण नोट्स प्रश्न उत्तर के रूप में दिए जाएंगे आज के इस पोस्ट में भी आपको बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं लेकिन यहां पर हमने सभी प्रशन एक लाइन में दिए हैं ताकि है आपको आसानी से याद हो सके.

1. अभिवृद्धि शब्‍द का प्रयोग किया जाता है

उत्तर- बालक के सामाजिक विकास के लिए

2. शरीर के आकार में वृद्धि होती है, क्‍योंकि

उत्तर- शारीरिक और गत्‍यात्‍मक विकास

3. बालिकाओं की लम्‍बाई किस अवस्‍था में बालकों से अधिक होती है

उत्तर- बाल्‍यावस्‍था में

4. आनुवांशिकता के वास्‍तविक निर्धारक होते हैं

उत्तर- गुणसूत्र

5. किशोरों की जटिल अवस्‍था के कारण किशोरों के अध्‍ययन का विषय होना चाहिए

उत्तर- शरीर तथा मन संबंधी

6. बालक का विकास होता है

उत्तर- सिर से पैर की ओर

7. किशोरावस्‍था में संज्ञानात्‍मक विकास की विशेषता है

उत्तर- तर्क के साथ समस्‍याओं के समाधान की योग्‍यता में वृद्धि

8. समाजीकरण है

उत्तर- समाज के मानदण्‍डों के साथ अनुकूलन

9. विटामिन ‘के’ की सर्वाधिक उपयोगिता होती है

उत्तर- गर्भिणी स्‍त्री के लिए, स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए

10. बाल विकास को सर्वाधिक प्रेरित करने वाला प्रमुख घटक

उत्तर- खेल का मैदान

11. बाल विकास की दृष्टि से सर्वाधिक समस्‍या का काल होता है

उत्तर- शैशवावस्‍था

12. व्‍यक्तिगत भेद में हम पाते हैं

उत्तर- विचलनशीलता, प्रतिमानता

13. निम्‍नलिखित में से कौन सा भाषा के विकास को प्रभावित नहीं करता है

उत्तर- लम्‍बाई तथा वजन

14. बाइगोत्‍स्‍की के अनुसार, समीपस्‍थ विकास का क्षेत्र है

उत्तर- बच्‍चे के द्वारा स्‍वतंत्ररूप से किए जा सकने वाले तथा सहायताके साथ करने वाले कार्य के बीच अंतर।

15. किशोर अवस्‍था में चरित्र निर्माण से जो अवस्‍था संबंधित है, वह निम्‍न में से है

उत्तर- आधारहीन आत्‍म चेतना अवस्‍था

16. ‘मैं किसी की परवाह नहीं करता’ ऐसी अभिवृत्ति वाले बच्‍चों के व्‍यवहार को क्‍या कहते हैं

उत्तर- अस्‍वीकरण

17. निम्‍नलिखित में कौन-सा तथ्‍य गैसेल के विकास के अवलोकन रूपों से सम्‍बन्धित है

उत्तर- शरीर रचनात्‍मक, शरीर क्रिया विज्ञानात्‍मक, व्‍यवहारात्‍मक

18. व्‍यक्तिगत भिन्‍नता के कारक होते हैं

उत्तर- वंशानुगत एवं वातावरणीय

19. अच्‍छी स्‍मृति की विशेषताएं है

उत्तर- शीघ्र पुन:स्‍मरण, शीघ्र पहचान, अच्‍छी धारणा

20. कौन से सिद्धान्‍त में बाल्‍यकाल के अनुभव के विकासात्‍मक आयाम पर बल दिया गया है

उत्तर- मनोविश्‍लेषणवाद

21. क्रोध संवेग के कारण उत्‍पन्‍न प्रवृत्ति है

उत्तर- युयुत्‍सा

22. बाल विकास को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला कारक है

उत्तर- खेलकूद का मैदान

23. निम्‍नांकित में से खेल पर आधारित विधि है

उत्तर- किण्‍डर गार्टन विधि

24. इस अवस्‍था में बालकों में नयी खोज करने की और घूमने की प्रवृत्तिबहुत अधिक बढ़ जाती है

उत्तर- उत्‍तर बाल्‍यकाल

25. नैतिक मूल्‍यों का विकास किया जा सकता है, यदि अध्‍यापक

उत्तर- स्‍वयं उन पर आचरण करें।

26. आनुवांशिकता से तात्‍पर्य निम्‍नांकित में से किनसे होता है

उत्तर- गुणसूत्र तथा जीन्‍स

27. शैक्षिकदृष्टि से बाल विकास की अवस्‍थाएँ हैं

उत्तर- किशोरावस्‍था, बाल्‍यावस्‍था, शैशवावस्‍था

28. भाषा विकास के विभिन्‍न अंग कौन से हैं

उत्तर- अक्षर ज्ञान, सुनकर भाषा समझना, ध्‍वनि उत्‍पन्‍न करके भाषा बोलना

29. विद्यालयों को किसके लिए वैयक्तिक भिन्‍नताओं को पूरा करना चाहिए

उत्तर- यह समझने के लिए कि क्‍यों शिक्षार्थी सीखने के योग्‍य या अयोग्‍य है।

30. बाल्‍यावस्‍था में व्‍यक्तित्‍व होता है

उत्तर- बहिर्मुखी

31. किशोर अवस्‍था की मुख्‍य विशेषता निम्‍न में से है

उत्तर- आत्‍म गौरव

32. ”बालक की अभिवृद्धि जैवकीय नियमों के अनुसार होती है।” यह कथन है

उत्तर- क्रोगमैन का

33. उत्‍तर बाल्‍याकाल का समय कब होता है

उत्तर- 6 से 12 वर्ष तक

34. छोटा शिशु खिलौनों तथा अन्‍य वस्‍तुओं को फेंककर उसके भागों को अलग-अलग करके किस भाव को दर्शाता है

उत्तर- जिज्ञासा प्रवृत्ति

35. विवेचना रहित विचार की अवस्‍था मानी गई है

उत्तर- 4-7 वर्ष

36. ‘किशोरावस्‍था बड़े संघर्ष, तनाव, तूफान और विरोध की अवस्‍था है’ यह कथन है

उत्तर- ई. ए. किलपैट्रिक का

37. कौन-सा अवसर किशोरों की आवश्‍यकता है

उत्तर- वाद-विवाद, तर्क तथा चर्चा

38. पैतृक गुणों के हस्‍तांतरण के सिद्धान्‍तों को स्‍पष्‍ट किया था

उत्तर- मैण्‍डल ने

39. बालक के समाजीकरण का प्राथमिक घटक है

उत्तर- परिवार

40. व्‍यक्तिगत भिन्‍नता का ज्ञान अध्‍यापक को मदद करता है

उत्तर- शिक्षण अधिगम क्रियाओं की योजना बनाने में

41. मनुष्‍य जीवन का आरम्‍भ मूलत: घटित है

उत्तर- केवल एक कोष ‍

42. जन्‍म के समय बालक की स्‍मरण-शक्ति होती है

उत्तर- बहुत कम

43. कौन से आयु समूह के लिए एरिक्‍सन ने विकास की आठ अवस्‍थाएँ प्रस्‍तावित की

उत्तर- जन्‍म से मृत्‍यु तक

44. बालक अपनी माँ को पहचानना प्रारम्‍भ कर देता है

उत्तर- 3 माह

45. व्‍यक्तिगत विभिन्‍नताओं का क्षेत्र है

उत्तर- लिंग भेद, शारीरिक संरचना, मानसिक योग्‍यताएँ

46. मानव विकास को क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है, जो है

उत्तर- शारीरिक, संज्ञानात्‍मक, संवेगात्‍मक और सामाजिक

47. शारीरिक रूप से व्‍यक्ति के मध्‍य जो भिन्‍नता दिखाई देती है, वह कहलाती है

उत्तर- बाहरी भिन्‍नता

48. ‘ए बायोग्राफीकल स्‍केच ऑफ इनफेन्‍ट’ किसने लिखी है

उत्तर- डार्विन

49. 13 वर्ष की अवस्‍था तक पहुँचते-पहुँचते बालक का कौन सा विकास लगभग पूरा हो जाता है

उत्तर- बौद्धिक विकास

50. राज्‍य स्‍तर की एकल-गायन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को तैयार करते समय एक विद्यालय लड़कियों को वरीयता देता है, यह दर्शाता है

उत्तर- लैंगिक पूर्वाग्रह

51. एक बालक सामाजिक रूप से पूर्णत: विकसित माना जायेगा यदि वह

उत्तर- विभिन्‍न प्रकार के व्‍यक्तियों के साथ व्‍यवहार करना जानता है।

52. नवजात के स्‍वास्‍थ्‍य को जाँचने के लिए प्रयोग में ली जाने वाली मापनी स्‍केल है

उत्तर- डब्‍ल्‍यू. आई. एस. सी. स्‍केल

53. अभिवृद्धि शब्‍द का प्रयोग किया जाता है

उत्तर- शारीरिक विकास के लिए

54. ‘संवेग’ शब्‍द का शाब्दिक अर्थ है

उत्तर- उत्‍तेजनाया भावों में उथल पुथल

55. बालक के खेल के विकास को प्रभावित करते हैं

उत्तर- शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य, वातावरण एवं खाली समय

56. बच्‍चों में सीखने और सुनने के लिए अधिगमयोग्‍य वातावरण के लिए निम्‍नलिखित में से कौन उपयुक्‍त है

उत्तर- शिक्षार्थियों को कुद यह छूट देना कि क्‍या सीखना है और कैसेसीखना है।

57. मैक्‍डूगल के अनुसार, मूल प्रवृत्ति जिज्ञासा का सम्‍बन्‍ध संवेग कौन सा है

उत्तर- आश्‍चर्य

58. ‘संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है।’ यह कथन

उत्तर- मानसिक विकास है।

59. बिग व हेट ……….. की विशेषताओं को सर्वोत्‍तम रूप से व्‍यक्‍त करने वाला एक शब्‍द है ‘परिवर्तन’। परिवर्तन शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक होता है

उत्तर- किशोरावस्‍था

60. ‘सामाजिक एवं संवेगात्‍मक विकास साथ-साथ चलते हैं। यह कथन है

उत्तर- हॉल का

61. सीखना है, एक जटिल

उत्तर- मानसिक प्रक्रिया

62. व्‍यक्तिगत भिन्‍नता होती है

उत्तर- बौद्धिक, शारीरिक, चारित्रिक

63. व्‍यक्तिगत भेद पाये जाते हैं

उत्तर- बुद्धि स्‍तर में, अभिवृत्ति में, गतिवाही योग्‍यता में

64. आदतों, ज्ञानतथा अभिवृत्तियों का अर्जन है

उत्तर- अधिगम

65. निवृत्ति मूल प्रवृत्ति के आधार पर कौन-सा संवेग उत्‍पन्‍न होता है

उत्तर- घृणा

66. पर्यावरण का निर्माण हुआ है

उत्तर- परि + आवरण

67. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा वस्‍तुओं तथा वस्‍तुनिष्‍ठ तथ्‍यों को ज्ञानेन्द्रियों द्वारा जाना जाता है

उत्तर- प्रत्‍यक्षीकरण

68. भाषा विकास के क्रम में अंतिम क्रम (सोपान) है

उत्तर- भाषा विकास की पूर्णावस्‍था

69. एक अध्‍यापक किसी भी समूह में समुदाय आधारित व्‍यक्तिगत विभिन्‍नताओं को समझ सकता है

उत्तर- भाषा एवं अभिव्‍यक्ति के आधार पर

70. पूर्व बाल्‍यावस्‍था की विशेषता क्‍या है

उत्तर- जिज्ञासा, खिलौनों में रूचि, नवीन पद्धतियॉं

71. एक अध्‍यापिका यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उसके विद्यार्थी आंतरिक रूप से प्रेरित हैं। इस संदर्भ में वह करेंगी

उत्तर- अंतिम परिणाम पर ध्‍यान देने के बजाय व्‍यक्तिगत रूप से बच्‍चों की अधिगम की प्रक्रियाओं पर ध्‍यान देना।

72. निम्‍न में से जो मानव को सबसे अधिक प्रभावित करता है, वह है

उत्तर- वंश परम्‍परा तथा वातावरण

73. एक बच्‍चा सदैव दूसरों के प्रति सहानुभूति दिखाता है। यह आदत कहलाती है

उत्तर- भावना संबंधी आदत

74. बालकों का सर्वाधिक उचित काल कौन सा होता है जब वे ‘विस्‍फोट और तनाव’ में होते हैं

उत्तर- किशोरावस्‍था

75. ”वातावरण वह बाहरी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है” किसने कहा था

उत्तर- रॉस

76. कक्षामें विद्यार्थियों के वैयक्तिक विभेद

उत्तर- लाभकारी हैं, क्‍योंकि ये विद्यार्थियों की संज्ञानात्‍मक संरचनाओं को खोजने में अध्‍यापकों को प्रवृत्‍त करते हैं।

77. किस आयुकाल में मानसिक विकास अपनी उच्‍चतम सीमा पर पहुँच जाता है

उत्तर- 15-20 वर्ष

78. निम्‍न ग्रंथि के दोषपूर्ण कार्य करने पर व्‍यक्ति का लैंकिग विकास उचित रूप से नहीं हो पाता है

उत्तर- पीनियल ग्रंथि

79. खेल के मैदान को किस विद्वान ने चरित्र निर्माण का स्‍थल माना है

उत्तर- स्किनर तथा हैरीमैन ने

80. बालक की परिवार में समाजीकरण की प्रक्रिया सम्‍भव होती है

उत्तर- अनुकरण द्वारा

81. प्रत्‍याक्षात्‍मक व संवेंगीक गतिक गामक दक्षता परीक्षण हेतु आरम्‍भ में किसने विधि का निर्माण किया

उत्तर- मोन्‍टेसरी

82. मानसिक विकास का संबंध नहीं है

उत्तर- शिक्षार्थी का वजन एवं ऊँचाई

83. पियाजे के सिद्धान्‍त के अनुसार कौन सी अवस्‍था में बच्‍चों में उस चिंतन का विकास होता है, जिसमेंअनुत्‍क्रमणीयता होती है

उत्तर- प्राक संक्रियात्‍मक

84. बालक मुख्‍य मुख्‍य रंगों की पहचान कर लेता है

उत्तर- 5 वर्ष

85. निम्‍नलिखित कथनों में से कौन-सा वाइगोत्‍स्‍की के द्वारा प्रस्‍तावित विकास तथा अधिगम के बीच संबंध का सर्वश्रेष्‍ठ रूप में सार प्रस्‍तुत करता है

उत्तर- विकास-प्रक्रिया अधिगम-प्रक्रिया से पीछे रह जाती है।

86. विकास के किस काल को ‘अत्‍यधिक दबाव और तनाव का काल’ कहा गया है

उत्तर- किशोरावस्‍था

87. मानव विकास कुछ विशेष सिद्धान्‍तों पर आधारित है, निम्‍नलिखित में से कौन सा मानव विकास का सिद्धान्‍त नहीं है

उत्तर- प्रतिवर्ती

88. व्‍यक्तिगत शिक्षण में निम्‍नलिखित विधि नहीं आती है

उत्तर- सामूहिक शिक्षण

89. कौन सा व्‍यक्तिगत भिन्‍नताओं का कारण नहीं है

उत्तर- निर्देशन

90. शारीरिक विकास की गति किस अवस्‍था में बहुत कम हो जाती है

उत्तर- बाल्‍यावस्‍था में

91. कोह्लबर्ग के सिद्धांत की एक प्रमुख आलोचना क्‍या है

उत्तर- कोह्लबर्ग ने प्रस्‍ताव किया कि नैतिक तार्किकता विकासात्‍मक है।

92. इनमें से कौन-सा बाल विकास का एक सिद्धान्‍त है

उत्तर- विकास परिपक्‍वन तथा अनुभव के बीच अन्‍योन्‍यक्रिया की वजह से घटित होता है।

93. ………….. की अवस्‍था तक बालक की दृष्टि एवं श्रवण इन्द्रियाँ पूर्ण विकसित हो चुकती है

उत्तर- 8 अथवा 9 वर्ष

94. बालक के विकास में ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण क्‍या है

उत्तर- वंशाक्रम और वातावरण दोनों

95. पियाजे के संज्ञानात्‍मक विकास चरणों में से कौन एक सही नहीं है

उत्तर- पूर्वज्ञान

96. एक किशोर के शारीरिक विकास का मूल्‍यांकन किया जाता है

उत्तर- उसके द्वारा कियेगये शारीरिक कार्यों के द्वारा

97. विकास का एक अधिनियम है, कि विकास प्रतिमान के विभिन्‍न काल में खुशी भिन्‍न भिन्‍न होती है। इस अधिनियम के अनुसार

उत्तर- जीवन का प्रथम वर्ष सबसे अधिक खुशी एवं वय संधि काल सबसे अधिक दु:खी काल होता है।

98. जन्‍म के समय शिशु के शरीर में हड्डियाँ होती है

उत्तर- 270

99. कल्‍पना जगत में विचरण होता है

उत्तर- शैशवावस्‍था व किशोरावस्‍था

100. बच्‍चों की शारीरिक वृद्धि की दर अधिकतम होती है

उत्तर- पूर्व बचपन में उत्‍तर बचपन की बजाय

Child Development and Pedagogy Notes in Hindi PDF Download Here

टेट परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में आपको BTET CTET HTET MPTET PSTET RTET UPTET UTET child development and pedagogy notes in hindi medium pdf child development and pedagogy notes in hindi for uptet child development and pedagogy question and answer in hindi pdf से संबंधित का महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में अगर आपको कुछ बताना है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button