Online Test

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से डिप्लोमा करने के बाद में विद्यार्थी रेलवे में नौकरी पा सकता है. रेलवे विभाग में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए काफी नौकरी निकाली जाती है. तो जो उम्मीदवार रेलवे विभाग में नौकरी पाना चाहता है .उसे इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से संबंधित जानकारी जरुर होनी चाहिए है. और रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर सकता है. तो जो विद्यार्थी RRB की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए इस पोस्ट में हम iti electrician question answer in hindi pdf ,rrb alp electrician question paper , से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देने वाले हैं जिससे कि आप RRB और Electrician Trade की परीक्षा  की तैयारी कर सकते हैं.

एक फ्लूयोरोसेंट लैम्प प्रकार के लिए एक अलग स्टार्टर औरसॉकेट की आवश्यकता होती है। इसे क्या कहते हैं?
• इंस्टेंट स्टार्ट
• बैलास्ट
• रेपिड स्टार्ट
• प्रिहीट
Answer
प्रिहीट
यदि किसी समानान्तर परिपथ में एक प्रतिरोध और जोड़ दें, तोपरिपथ की विद्युत धारा पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
• घटेगा
• बढ़ेगा
• अपरिवर्तित रहेगा
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बढ़ेगा
प्राय: एक ट्राँसफार्मर की क्षमता होती है?
• 40%
• 60%
• 80%
• 97%
Answer
97%
300°C पर 1000 वाट्स, 230 वोल्ट हीटर के हीटिंग एलिमेंट के लिए निम्नलिखित में से किस साइज को नाइक्रोम वायर की आवश्यकता होती है?
• 18 SWG
• 19 SWG
• 20 SGW
• 24 SWG
Answer
24 SWG
प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन से कितना गुना भारी होता है?
• 273
• 723
• 1372
• 1845
Answer
1845
निम्नलिखित में से स्विच का कौन एक प्रकार है?
• टम्बलर स्विच
• फ्लश स्विच
• नाइफ स्विच
• इनमें सभी सत्य हैं
Answer
इनमें सभी सत्य हैं
ट्रान्सफॉमर्स के सन्दर्भ में I.T. क्या होता है?
• 200-15000 वोल्ट्स सप्लाई
• 100-200 वोल्ट्स सप्लाई
• 1000-2000 वोल्ट्स सप्लाई
• 10000 वोल्ट्स सप्लाई
Answer
200-15000 वोल्ट्स सप्लाई
सम्पूर्ण क्षति क्या है?
• स्थिर क्षति -अस्थिर गति
• स्थिर क्षति + अस्थिर गति
• स्थिर क्षति X अस्थिर क्षति
• इनमें से कोई नहीं
Answer
स्थिर क्षति + अस्थिर गति
100 वाट्स का लैम्प 10 घंटे में कितने यूनिट विद्युत खर्च करेगा?
• 1 यूनिट
• 10 यूनिट
• 100 यूनिट
• 110 यूनिट
Answer
1 यूनिट
बड़ी इंडक्शन मोटर को स्टार्ट करने के लिए, निम्नलिखित में से किस ट्राँसफार्मर का प्रयोग किया जाता है?
• कांस्टेंट करेंट ट्राँसफार्मर
• ऑटो ट्राँसफार्मर
• पोटेंशल ट्राँसफार्मर
• स्टेप अप ट्राँसफार्मर
Answer
कांस्टेंट करेंट ट्राँसफार्मर
ट्रॉसफॉमर्स के सन्दर्भ में H.T. क्या होता है?
• 1000 वोल्टस की सप्लाई
• 1000 से कम वोल्ट्स की सप्लाई
• 15000 वोल्ट्स से अधिक की सप्लाई
• इनमें से कोई नहीं
Answer
15000 वोल्ट्स से अधिक की सप्लाई
विभवान्तर की इकाई क्या होती है?
• ऐम्पियर
• कूलॉम
• वोल्ट
• फैराड
Answer
वोल्ट
एक 220 Vडी.सी. मशीन में 400 ओह्म का शंट फील्ड रेसिस्टेंसपाया जाता है। निम्नलिखित में से शंट फील्ड करेंट क्या होगा।
• 0.2A
• 0.5A
• 2.0 A
• 5.0A
Answer
0.5A
एक एनील्ड कॉपर ब्रिटानिया ज्वाइंट को पूर्ण बैंड की आवश्यकता क्यों होती है?
• टेंसाइल स्ट्रेंग्थ सहने के लिए
• कम्प्रैसिव स्ट्रेंग्थ सहने के लिए
• फटीग सहने के लिए
• करेंट सहने के लिए
Answer
टेंसाइल स्ट्रेंग्थ सहने के लिए
एक 12Vलेड एसिड बैटरी में होते हैं?
• सिरीज में तीन सेल
• सिरीज में छ: सेल
• पैरेलल में तीन सेल
• पैरेलल में छ: सेल
Answer
सिरीज में छ: सेल
एक पंखे का गर्म होना व धीमें चलने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कारण है?
• रोटर वायरिंग खुली होना
• फील्ड वायरिंग खुली होना
• केपेसिटर खुला होना
• रेगुलेटर शॉर्ट होना
Answer
रोटर वायरिंग खुली होना
ग्राउंड लेबल से दीवारों पर पी.वी.सी. चैनल को निम्नलिखित में से किस उपयुक्त ऊँचाई पर फिक्स किया जा सकता है?
• 10 सेमी.
• 20 सेमी.
• 30 सेमी.
• 50 सेमी.
Answer
20 सेमी.
नियमानुसार दो इलेक्ट्रोडों के बीच की न्यूनतम दूरी ………. से कम नहीं होनी चाहिए।
• इलेक्ट्रोड की लम्बाई का एक गुना
• इलेक्ट्रोड की लम्बाई का दो गुना
• इलेक्ट्रोड की लम्बाई का तीन गुना
• इलेक्ट्रोड की लम्बाई का चार गुना
Answer
इलेक्ट्रोड की लम्बाई का दो गुना
स्प्लिट रिंगों को बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस मेटीरियल का प्रयोग किया जाता है?
• रॉट आयरन
• कॉपर
• कास्ट आयरन
• एल्युमीनियम
Answer
कॉपर
एक 6-पोल, 50 Hz की पावर पर चलने वाली मोटर के लिएनिम्नलिखित में से कौनसी सिंक्रोनस स्पीड होती है?
• 300 R.M.P.
• 500 Rum.P.
• 1000r,M.P.
• 3000 R.M.P.
Answer
1000r,m.p.
शुद्ध कैपेसिटिव ए.पी. परिपथ का शक्ति व्यय कितना होता है।
• 100
• 1000
• 0.01
• 0
Answer
0
यदि किसी श्रेणी परिपथ में एक उच्च मान प्रतिरोध और जोड़दें तो परिपथ की विद्युत धारा पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
• विद्युत धारा का मान बढ़ेगा
• विद्युत धारा का मान घटेगा
• विद्युत धारा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
विद्युत धारा का मान घटेगा
एक पंखे का विपरीत दिशा में धीमे से चलने का निम्नलिखित में से कौनसा कारण है?
• केपेसिटर का खुला होना
• केपेसिटर का शॉर्ट होना
• फील्ड वायरिंग खुला होना
• रोटर वायरिंग का खुला होना
Answer
केपेसिटर का शॉर्ट होना
यदि एक 12 ओह्म रेजिस्टर को 60 V डी. सी. स्रोत के साथजोड़ा जाता है, तो रेजिस्टर से निम्नलिखित में से कौनसा करेंट बहाव होता है?
• 4A
• 5A
• 10 A
• 12A
Answer
4A
एक इलेक्ट्रिक सर्किट में ……… अधिक होने से फ्यूज उड़ जाता है?
• एक शॉर्ट सर्किट के कारण वोल्टेज
• एक शॉर्ट सर्किट के कारण करेंट का बहाव
• एक ओपन सर्किट के कारण वोल्टेज
• एक ओपन सर्किट के कारण करेंट का बहाव
Answer
एक शॉर्ट सर्किट के कारण करेंट का बहाव
स्टेप अप ट्राँसफार्मर का प्रयोग करके निम्नलिखित में से किसेबढ़ाया जा सकता है?
• पॉवर
• वोल्टेज
• करेंट
• फ्रीक्वेंसी
Answer
वोल्टेज
बड़े आल्टरनेटर कार्य के लिए डैम्परों का प्रयोग करने के लिएनिम्नलिखित में से कौनसा कारण है?
• स्थिरता बढ़ाना
• आउटपुट बढ़ाना
• आउटपुट घटाना
• वोल्टेज के घटने बढ़ने को कम करना
Answer
स्थिरता बढ़ाना
फ्रीक्वेंसी को मापा जाता है?
• हेनरी में
• ओह्म में
• हर्ट्ज़ में
• वोल्ट में
Answer
हर्ट्ज़ में
एक ओपन सर्किट में प्रतिरोध होता है?
• जीरो
• बहुत कम
• बहुत अधिक
• अनन्त
Answer
अनन्त
एल्युमीनियम के एक पीस की फाइलिंग करनी है. किस प्रकार का फाइल कट अधिक उपयुक्त होता है?
• रास्प कट
• डबल कट
• सिंगल कट
• कवुड
Answer
कवुड

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button