Samanya Gyan

राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम

राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम

rajasthan ke vyaktiyon ke upnaam – प्रतियोगी परीक्षाओ में राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व और उनके उपनाम के बारे में बार-बार पूछे जाते हैं,उन्हीं को ध्यान में रखकर  आज हमने इस पोस्ट में राजस्थान के महत्वपूर्ण व्यक्तियों के उपनाम यहाँ दिए गए हैं.क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों और उनके उपनाम के बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़िए .यह जानकारी आपक सामान्य ज्ञान के लिए भी आवश्यक है .और परीक्षाओं में भी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी

राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम

व्यक्ति उपनाम
मेवाड़ का उद्धारक तथा दानवीर भामा शाह
बागड़ के गांधी भोगीलाल पंड्या
राजस्थान का कबीर दादू दयाल
राजस्थान के लौह पुरूष दामोदर लाल व्यास
राजस्थान की मरु कोकिला/ मांड मल्लिका गवरी देवी
राजस्थान की मीरा बाई की अवतार गवरी बाई
राजस्थान के गाँधी गोकुल भाई भट्ट
ज्वेल ऑफ द ईस्ट हनुमंत सिंह
महात्मा गाँधी के पाँचवें पुत्र जमनालाल बजाज
राजस्थान का मंकी मैन जानकी लाल भांड
राजस्थान के लोकनायक जयनारायण व्यास
शेर-ए-राजस्थान जयनारायण व्यास
राजस्थान का धुन का धनी जयनारायण व्यास
राजस्थान का लक्कड़ और कक्कड़ जयनारायण व्यास
राजस्थान के इतिहास लेखन का पितामह कर्नल जेम्स टॉड
राजस्थान का घोड़े वाला बाबा कर्नल जेम्स टॉड
राजस्थान का वीर विनोद कविराज श्यामल दास
राजस्थान का टाइगर मैन कैलाश सांखला
राजस्थान का रेल बाबा किशनलाल सैनी
इस्पात किंग लक्ष्मी निवास मित्तल
राजस्थान के अर्जुन (धनुर्धर) लिम्बा राम
हल्दीघाटी का शेर महाराणा प्रताप
मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप
मेवाड़ कीका महाराणा प्रताप
राणा सांगा महाराणा संग्राम सिंह
आधुनिक भारत का भगीरथ महाराजा गंगा सिंह
राजस्थान की आदिवासियों की बाईजी मंजू राजपाल
राजस्थान की राधा मीराबाई
वर्तमान राजस्थान के निर्माता मोहन लाल सुखाड़िया
आदिवासियों का मसीहा मोतीलाल तेजावत
राजस्थान का अबुल फजल मुहणोत नैणसी
पत्रकारिता के पितामह पंडित झाबरमल शर्मा
दूसरा जवाहरलाल नेहरू पंडित जुगल किशोर चतुर्वेदी
राजस्थान का डिंगल का हैरोस पृथ्वीराज राठौड़
राजस्थान के द्रोणाचार्य प्रोफेसर करन सिंह
राजस्थान का भीष्म राव चूड़ा
राजस्थान का वाटर मैन राजेन्द्र सिंह
राजस्थान में स्थापत्य कला का जनक राणा कुम्भा
मेवाड़ का भीष्म पितामह राणा चूड़ा
मारवाड़ का प्रताप राव चन्द्रसेन
कलियुग का कर्ण राव लूनकरन
राजस्थान की जलपरी रीमा दत्ता
राजस्थान का नरसिंह संत दुर्लभ जी
राजस्थान का भारतेंदु शिवचन्द भरतिया
राजस्थान का वीर रसावतार सूर्यमल्ल मिश्रण
भारतीय बैले के जनक उदय शंकर
किसान आंदोलन का जनक/राष्ट्रीय पथिक विजय सिंह पथिक

इस पोस्ट में आपको Surnames of prominent people of Rajasthan , राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक व्यक्ति राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व राजस्थान के ऐतिहासिक व्यक्ति PDF राजस्थान के दुर्गों के उपनाम राजस्थान के प्रमुख धार्मिक व दर्शनीय स्थल राजस्थान के दुर्ग के उपनाम राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व PDF Download राजस्थान के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button