Online Test

कंप्यूटर से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

कंप्यूटर से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Computer GK Questions with Answers in Hindi  – कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के बारे में हर किसी को जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि कंप्यूटर हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है . इसीलिए हर प्रकार के नौकरियों में कंप्यूटर से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर के सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ बेसिक जानकारी एक ऑनलाइन टेस्ट के रूप में देने वाले हैं जिसे हल करके आप कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. निचे दिए गए प्रश्नों को आप अच्छे से पढ़े ,यह आपके सामान्य ज्ञान और परीक्षाओं के लिए बहुत फायदेमंद होंगे

CD-ROM और CD-RW में क्या अंतर है?
• ये दोनों एक ही हैं-केवल विभिन्न निर्माताओं ने भिन्न नाम दिए हैं
• CD-ROM को राइट किया जा सकता है, CD-RW को नहीं
• CD-RW में राइट किया जा सकता है, लेकिन CD-ROMमें केवल रोड किया जा सकता है
• CD-ROM में CD-RW से ज्यादा सूचना होती है

Answer
CD-RW में राइट किया जा सकता है, लेकिन CD-ROMमें केवल रोड किया जा सकता है
निम्न में से कौन कंट्रोल यूनिट का फलन नहीं है?
• निर्देश पढ़ने में
• निर्देश लागू करने में
• निर्देश को पढ़ने समझने में
• सीधा ऑपरेशन में

Answer
सीधा ऑपरेशन में
तत्वों की भौतिक व्यवस्था (Physical Arrangement Ofelements) को हम कहते हैं तत्वों की/का
• फीचर्स
• फॉर्मेट
• पेजिनेशन
• ग्रिड

Answer
फॉर्मेट
माइक्रो कम्प्यूटर हार्डवेयर में फिजिकल उपकरणों के तीन मूलभूतप्रवर्गों का समावेश होता है।
• कुंजीपटल, मॉनिटर, हार्ड ड्राइव
• प्रणाली यूनिट, इनपुट/आउटपुट, मेमोरी
• प्रणाली यूनिट, इनपुट/आउटपुट, सहायक स्टोरेज
• प्रणाली यूनिट, प्राथमिक स्टोरेज, सहायक स्टोरेज

Answer
प्रणाली यूनिट, इनपुट/आउटपुट, मेमोरी
हाइरार्किकल स्ट्रक्चर बनाते हुए फोल्डरों में …….. नामक अन्यफोल्डर रह सकते हैं।
• मिनि फोल्डर
• टीयर्ड फोल्डर
• सबफोल्डर्स
• ऑब्जेक्ट

Answer
सबफोल्डर्स
टेप ड्राइव, डाटा को…….एक्सेस ऑफर करता है।
• टाइमली
• स्पोरेडिक
• रैन्डम
• सिक्वेंशियल

Answer
सिक्वेंशियल
बाइट तथा बिट में क्या सम्बन्ध होता है?
• 1 बिट = 8 बाइट
• 1 बाइट = 8 बिट्स
• 1 बाइट = 10 बिट्स
• इनमें से कोई नहीं

Answer
1 बाइट = 8 बिट्स
………. एक यूनीक नाम होता है जो आप सूचना की किसी फाइल को देते है?
• फोल्डर
• डिवाइस लेटर
• फाइलनेम
• फाइलनेम एक्सटेंशन

Answer
फाइलनेम
CDS का आकार कैसा होता है?
• चौकोर
• आयताकार
• गोल
• षट्कोणीय

Answer
गोल
………. प्रोफेशनली डिजाइन किया गया एक ”एम्प्टी” डाक्यूमेंट है जिसे प्रयोक्ता की जरूरतों के हिसाब से बदला जा सकता
• फाइल
• गाइड
• टेम्पलेट
• यूजर गाइड फाइल

Answer
टेम्पलेट
कम्प्यूटर द्वारा पढ़े जाने के लिए डिस्क कहाँ रखा जाता है?
• डिस्क ड्राइव
• मेमोरी
• CPU
• ALU

Answer
डिस्क ड्राइव
कम्प्यूटर के सन्दर्भ में सॉफ्टवेयर से अभिप्राय है?
• प्रोग्राम्स् का समूह
• इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
• नर्म तार
• आईसी युक्त इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड

Answer
प्रोग्राम्स् का समूह
इंटरनेट का अर्थ है?
• कम्प्यूटर्स का विश्वव्यापी संजाल (Network)
• सूचना राजपथ
• ऑनलाइन सेवा
• उपरोक्त सभी सत्य है

Answer
उपरोक्त सभी सत्य है
डिस्क का मुख्य डायरेक्ट्री निम्न में से कौनसा डायरेक्ट्री कहलाता है?
• रूट
• सब
• फोल्डर
• नेटवर्क

Answer
रूट
कम्प्यूटर के लिए ऐसे इन्स्ट्रक्शनों के सेट डेवलप करने को……कहते हैं जिन्हें कम्प्यूटर फ्लोक करे और जितनी बार जरूरत हो उतनी बार उस काम को उसी तरीके से करे?
• लिस्टिंग
• सीक्वेसिंग
• प्रोग्रामिंग
• डाइरेक्टिंग

Answer
प्रोग्रामिंग
स्प्रेडशीट में सेल को निम्नानुसार परिभाषित किया जाता है?
• रो और कॉलम का इंटरसेक्शन
• टेबल और टुप्लेट का इंटरसेक्शन
• फाइल और डाटाबेस का इंटरसेक्शन
• फील्ड और रिकॉर्ड का इंटरसेक्शन

Answer
रो और कॉलम का इंटरसेक्शन
माइक्रोप्रोसेसर का अर्थ है?
• गणितीय संक्रियाएँ करने वाली इकाई
• इनपुट प्रदान करने वाली युक्ति
• आउटपुट प्रदान करने वाली युक्ति
• कम्प्यूटर का हृदय

Answer
कम्प्यूटर का हृदय
वर्ड प्रोग्राम……..के घटकों में ये शामिल होते हैं – टाइटल बार,रिबन, स्टेटस बार, व्यूज और डाक्यूमेंट वर्कस्पेस।
• विंडो
• ब्राउजर
• एक्सप्लोरर
• वेब साइट

Answer
विंडो
कोई कम्प्यूटर मैमोरी के बिना
• कार्य नहीं कर सकता
• कार्य कर सकता है
• ही होता है
• इनमें से कोई नहीं

Answer
कार्य नहीं कर सकता
प्रयोक्ता जो एकंप्लिश करना चाहता है उसे कम्प्यूटर द्वाराएक्जीक्यूट किए जाने वाले इन्स्ट्रक्शन्स में ट्रान्सलेट करने की प्रक्रिया को ……. कहते है।
• प्रोग्रामिंग
• डिबगिंग
• मोडेलिंग
• सिस्टम टेस्टिंग

Answer
प्रोग्रामिंग
यूजर किसी डाक्यूमेंट को जो नाम देता है उसे …… कहते हैं।
• फाइलनेम
• प्रोग्राम
• डाटा
• रिकार्ड

Answer
फाइलनेम
यदि आप चाहते हैं कि एक स्लाईड विनिर्दिष्ट समय के बादऑटोमैटिकली आगे जाए तो ऐनिमेशन्स के टैब में इस स्लाइड ग्रुप के ट्रांजिशन में ……. चेक बॉक्स में क्लिक करें?
• ट्रांजिशन टाइमर
• ऑटोमैटिकली आफ्टर
• ट्रांजिशन आफ्टर
• ऑटोमैटिक टाइमर

Answer
ऑटोमैटिकली आफ्टर
किसी प्रोग्राम को ठीक से निकालने के लिए …….. आवश्यक है?
• डिलीटिंग
• रिमूविंग
• अनइन्स्टालिंग
• डिजएब्लिग

Answer
अनइन्स्टालिंग
टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्त्वपूर्ण या पावरफुल कम्प्यूटर
• डेस्क टॉप
• नेटवर्क क्लाइंट
• नेटवर्क सर्वर
• नेटवर्क स्टेशन

Answer
नेटवर्क सर्वर
पत्र लिखने जैसे कार्य करने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर के प्रकार को …… कहते हैं?
• GUI सॉफ्टवेयर
• यूटिलिटि सॉफ्टवेयर
• एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
• यूजर नीड्स सॉफ्टवेयर

Answer
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button